Breaking News

अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने कैंडल मार्च निकाला

रामगढ़lआज 26 फरवरी को अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क मैं अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज राम के अगुवाई में आज एक श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गयाl जिसमें पिछले दिनों स्वर्गीय अनिकेत नमक युवक जो की मिलोनी क्लब गोरियारी बागी का रहने वाला थाl जिसका रामगढ़ थाना में झूठा आरोप लगाकर हत्या कर दिया गया थाl इस सभा में जिला अध्यक्ष मनोज राम के द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया गया कि जो लिखित मुआवजा आश्वासन दिया गया हैl उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगाl इस श्रद्धांजलि सभा में रणजीत राम, राजेश ठाकुर, नवनीत राम,राजा कुमार,भुनेश्वर राम, धीरज राम अजय पासवान अविनाश राम करण राम विष्णु राम सचिन चंद्रवंशी उदित कुमार राम रूदल राम गोपाल राम अनिल राम अन्य लोग उपस्थित थेl