विरोध में रामगढ़ बड़कागांव रोड को लोगों ने किया जाम
भुरकुंडा(रामगढ़)lजिला के भुरकुंडा के रीवर साईड में तेज रफ्तार की कर ने एक बच्ची की जान ले ली हैl जानकारी के अनुसार भुरकुंडा के रिवर साइड आकाशदीप स्थित सड़क दुघर्टना में आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा भुरकुंडा सयाल सौंदा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया गया।
सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस एएसआई पूरन सिंह सिंह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा।जानकारी अनुसार मंजोत कोर उर्फ सिमरजीत पिता विक्की सरदार प्रसाद खाने के लिए सड़क पार कर रही थीl इस बीच स्पीड गति से आ रही एक केटीएम बाइक से शरारती युवकों ने उन्हें अपने चपेटे में लियाlजिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गयाl लेकिन डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद नाराज़ ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क पर बच्ची की डेड बॉडी रखकर दोषी की गिरफ्तारी और आय प्रतिदिन हो सड़क दुघर्टना का विरोध कर बच्ची के हक अधिकार का मांग की जा रही।