रामगढ़lसरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने एवं मेहनत व लगन से पढ़ाई कर वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा लिए गए निर्णय के उपरांत सोमवार को रामगढ़ जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैlउन्हें ब्लेजर देकर सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार स्वयं शामिल हुएl वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित कुल 30 सरकारी विद्यालयों में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों एवं अधिकारियों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।
गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के क्रम में उपायुक्त ने सभी बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया। मौके पर उपायुक्त ने कहां की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ब्लेजर से सम्मानित करने का उद्देश्य केवल बच्चों को सम्मानित करना नहीं बल्कि इसका उद्देश्य यह है कि अन्य बच्चे भी उन बच्चों से प्रेरणा लेकर मेहनत कर जीवन में सफल हो सके। इस दौरान उपायुक्त ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।