Breaking News

सिविल सर्जन ने बरकाकाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन,क्षेत्र के लोगों में हर्ष

स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला एक पुरुष चिकित्सक होंगे उपलब्ध

क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर स्वच्छ सेवा: डॉ महालक्ष्मी

बसंत कुमार

बरकाकाना(रामगढ़) स्वास्थ विभाग द्वारा लाखों की लागत से वार्ड संख्या 24 में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को रामगढ़ सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा विधिवत्त पिता काटकर उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही अधिकारियों द्वारा कुछ पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन के उपरांत सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सुविधाओं की अभाव होने के कारण इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक ही क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इस केंद्र में 24 घंटा 108 एंबुलेंस की सुविधा होगी। गंभीर रूप से बीमार लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सदर अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां उन्हें बेहतर उपचार प्रदान किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल दो चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। जिसमें एक पुरुष व एक महिला चिकित्सक होंगे। ओपीडी में गर्भवती महिलाओं की देखरेख उपचार के साथ यक्ष्मा रोग, जांच केंद्र सहित कई तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

जो क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में काम आएगा। ज्ञात होगी उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण वर्षों पूर्व हो चुकी थी। जो उद्घाटन के अभाव में ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त किए जाने वांछित था। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल या पतरातु जाना पड़ता था। बरकाकाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से क्षेत्र के कडरू, बारीडीह, सांकी, जोबो, मसमोहना, तेलियातू, पीरी, बरकाकाना, उरलुंग सहित कई आदिवासी बहुल गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी। ग्रामीणों द्वारा सिविल सर्जन से मुलाकात कर उक्त अस्पताल में स्थानीय लोगों की प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई।

 

क्या कहती है वार्ड पार्षद
रामगढ़ नगर परिषद वार्ड संख्या 24 के पार्षद सनियारों बारला द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र को उद्घाटन कराई जाने को लेकर रामगढ़ उपयुक्त से लेकर स्वास्थ विभाग तक पत्राचार की गई थी। इसके बाद 26 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकाकाना का उद्घाटन सिविल सर्जन द्वारा की गई है। स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिल पाएगा।