अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का हुआ सौंदर्यकरण
रामगढ़lआज देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम सें रामगढ़ जिला के कैन्ट मण्ङल स्थित बिजुलिया पुल के समीप कार्यक्रम स्थल पर अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्वीकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रीज/अडंर पास योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन को देश के परिवारजनों को 41 करोङ की रेल परियोजनाओं की सौगात के कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन शहर के जनमानस की उपस्थिति में किया गयाl जिसका सीधा प्रसारण के माध्यम सें लोगो को दिखाया गया। जिसमें मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जिला को सांसद के सार्थक प्रयासो से मिलीl अनेक सौगात जैसे रेलवे लाईनो का विस्तार उस पर नई ट्रेनो के परिचालन,वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जैसे ऐतिहासिक पल के ग्वाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैंl
मुख्य अतिथी लोकसभा सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा द्वारा इस स्मरणीय घड़ी को रेलवे के दृष्टिकोण सें मोदी की गांरटी का प्रमाण बताते हुए इसे मोदी सरकार के दृढ़संकल्प विकसीत भारत का प्रमाण बताया गयाl कहा गया कि इन्हीं विकास कार्यो से मोदी जी को देश की जनता अबकी बार चार सौ पार सीटो से जिताने का कार्य करेगींl जिसका एक उदाहरण रेलवे के आज के कार्यक्रम में मोदी जी के द्वारा देशवाससियों को मिली सौगात दर्शाती हैं।मौके पर अतिथीयों का स्वागत रेलवे पदाधिकारीगयों द्वारा फुल गुष्प देकर किया गया। समारोह में गुरुनानक स्कुल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिलन्यास समारोह में रांची द पू रेलवे के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार महतो,मुख्य अतिथि प्रकाश मिश्रा,चन्द्रशेखर चौधरी, रंजीत सिन्हा, रंजीत पाण्डेय,प्रविण कुमार सोनु,महेन्द्र प्रजापती, धिरज साहू ,मणिशंकर ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, संजय साह,महेश चौधरी, त्रिभुवन यादव की उपस्थिति रही।मचं का सफल संचालन मण्ङल महामंत्री ऋषिकेश सिंह के द्वारा किया गया।सभास्थल पर लगाए गए शीलापट्ट का अनावरण अतिथियों द्वारा सामुहिक रुप से किया गया।
वही इस मौके पर रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर लगभग 8 करोड़ की लागत से सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास कियाl रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जी के मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि रंणजय कुमार उर्फ कुंडू बाबू, दीनदयाल साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, सारिका राठौर, मनोज जायसवाल, बृजेश पाठक सहित अनेक लोग मौजूद थे l