Breaking News

शबरी मेला में शामिल हुए विधायक पुत्र करण जायसवाल

माता शबरी प्रेम और भक्ति की रही हैं प्रतिमूर्ति:करण जायसवाल

हजारीबागl सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत मोराँगी के नावाटांड़ मैदान में माता शबरी जयंती सह दो दिवसीय शबरी मेला का आयोजन हुआ। मेला के दूसरे दिन इस आयोजन में विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और माता शबरी की तस्वीर पर माथा टेककर उन्हें नमन किया। विधायक पुत्र करण जायसवाल का स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर, फूल माला पहनाकर और अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर करण जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की माता शबरी प्रेम और भक्ति की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए युवा आयोजनकर्ताओं को बधाई दिया ।
शबरी मेला के दौरान यहां खोरठा गायिका रौशनी राजधानी ने अपने भजनों और गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। समाज के बच्चों और कलाकारों द्वारा भी यहां कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।