भुरकुंडा(रामगढ़)।मां सतबहिनी सेवा ट्रस्ट शिव मंदिर के प्रांगण में वृद्ध आश्रम के भवन का आज भूमि पूजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बरका सयाल के पी ओ मनोज पाठक रहे। सबसे पहले पुरोहित के द्वारा भूमि पूजन किया गया उसके बाद आरती की गई ।लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया सभी अतिथि गणों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्वामी दीनदयाल महाराज, संस्थापक चमन लाल, समाजसेवी किशोरी राना, शेखर शर्मा, सुंदर नगर मुखिया ब्यास पांडे, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, हरे राम राणा, रेणुका दास, दीपक अग्रवाल ,विश्व रंजन सिंह, मौजूद रहे।