Breaking News

कोयलांचल भुरकुंडा में बढ़ा अपराध का ग्राफ,लूट व गोलीकांड से सहमे हैं लोग

पांच दिनों के अंतराल में दो लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधी भेजे गए जेल

रंगदारी के लिए सीसीएल के बलकुदरा खान परिसर और सौंदा बस्ती पारटांड में चली गोली

गैंगस्टर अमन साहू के साथ गुर्गे मयंक सिंह व दो अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मुकेश प्रसाद

भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला के भुरकुंडा कोयलांचल में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे एक ओर जहां आम-आवाम में दहशत का माहौल हैl वहीं कांट्रेक्टर व पेटी कांट्रेक्टर खौफ के साये में काम करने को मजबूर हैं। पांच दिनों के अंतराल में यहां लूटपाट की दो घटनाएं हुई। वहीं 48 घंटे में फॉयरिंग की दो घटनाओं से भुरकुंडा हिल गया। लूटपाट की पहली वारदात 16 फरवरी की रात हुई। भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी उपेंद्र शर्मा से बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएचपी मार्ग में लूटपाट कर उन्हें चोटिल कर दिया। इसके ठीक पांचवें दिन अपराधियों के उसी गिरोह ने भुरकुंडा निवासी मनीष राजभर को रिवर साईड पीओ ऑफिस लूट लिया। हालांकि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय के गठित पुलिस टीम ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिद्दी ए निवासी विशाल कुमार, कुलदीप सिंह और रेलिगढ़ा निवासी राहुल करमाली व दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, एक एयरगन व दो भुजाली बरामद हुआ था। वहीं फायरिंग की पहली घटना 20 फरवरी को हुई। दो बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएल के बलकुदरा खुली खदान परिसर में खड़ी टाटा मोटर्स की कार पर फॉयरिंग कर खौफ फैला दिया। वहीं दूसरी घटना फॉयरिंग की दूसरी घटना को 48 घंटे के भीतर अंजाम दिया गया।

22 फरवरी की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने सौंदा बस्ती के पारटांड़ इलाके में दो राउंड गोली चला कर कोयलांचल में सनसनी फैला दी। इस घटना का तार बलकुदरा में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़ा था। इसके खिलाफ पेटी कांट्रेक्टर स्वामी सिद्धांत बाउरी उर्फ गट्टू ने 23 फरवरी को भुरकुंडा ओपी में मामला दर्ज करवाया। इसमें उसने बताया कि गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर मयंक सिंह उससे रंगदारी की मांग कर रहा था। मुझ पर दबाव बनाने के लिए उसके इशारे पर ही बलकुदरा खान परिसर और सौंदा बस्ती पारटांड़ स्थित मेरे घर के सामने फॉयरिंग करवाई गई थी। यहीं नहीं, मयंक सिंह ने सिद्धांत बाउरी को टेक्स्ट मैसेज कर कहा कि अगली बार गोली हवा में नहीं, तुम पर चलेगी। इधर सिद्धांत बाउरी की शिकायत पर पुलिस ने अमन साहू और मयंक सिंह के अलावा दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस अमन साहू के गुर्गों को पकड़ने के लिए रात-दिन एक किए हुए है। इस क्रम में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।