मेधावियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेंगे पदक
रांची। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे), रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को आयोजित होगा। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों तीन कुलाधिपति पदक, 64 स्वर्ण पदक और 35 पीएचडी डिग्री दी जायेगी।
इस संबंध में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी के वीसी केबी दास ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2021 और 2022 में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिलेंगे। कुल उत्तीर्ण 1539 स्टूडेंट्स में लगभग 917 ने समारोह के लिए पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम में कुल तीन कुलाधिपति पदक, 64 गोल्ड मेडल और 35 पीएचडी डिग्री भी दी जायेगी। राष्ट्रपति एक घंटे ही यूनिवर्सिटी के सभागार में रहेंगी। झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 9 विद्यापीठ और 24 विभाग हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमुख शैक्षणिक कार्यक्रम स्नातक और पीजी कार्यक्रमों के अलावा 20 विषयों में पांच वर्षीय एकीकृत यूजी-पीजी है। यूनिवर्सिटी के प्रोग्रामों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क में परिकल्पित निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है। विभिन्न विषयों में डॉक्टरेट प्रोग्राम भी यहां होते हैं। यूनिवर्सिटी में एडमिशन एनटीए के जरिये आयोजित एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (केंद्रीय यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी) के माध्यम से किया जाता है।
वीसी ने बताया कि केंद्रीय यूनिवर्सिटी के सामने अब भी जरूरत के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की समस्या बनी हुई है। पानी, बिजली जैसी समस्या का स्थायी और पूरी तरह से निदान होना बाकी है। इसके लिए सक्षम माध्यम से प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को इंटरनेशनल एजुकेशनल हब बनाने की तैयारी है। इस क्रम में साउथ कोरिया के साथ पिछले दिनों एमओयू भी हुआ है। इस क्रम में कोरिया के 21 स्टूडेंट्स ऑनलाइन तरीके से इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई भी कर रहे हैं। जल्द ही 12 से अधिक स्टूडेंट्स यहां आकर भी पढ़ाई करेंगे। आनेवाले समय में श्रीलंका सहित अन्य देशों के स्टूडेंट्स भी इस यूनिवर्सिटी का लाभ लेंगे।