Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पतरातू में करेंगे तीन अंडर पास रेलवे पुल का उद्घाटन

सीनियर डीएमई धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

पतरातू(रामगढ़)lनरेंद्र मोदी विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के अंतर्गत पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पूर्ण विकास और डेढ़ हजार रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का उद्घाटन 26 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। उक्त बातें रविवार को रेलवे डीजल साइड में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सीनियर डीएमई धनबाद मुकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिसकी कुल लागत जो धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत होगी उसमें 226.71 करोड़ की लागत आएगी। इसी क्रम में जयनगर,पतरातू रेलवे डीजल कॉलोनी सांकुल और टॉकीसूद रेलवे स्टेशन छापर के समीप के अंडर पास रेलवे पुल का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ है। उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई हैlइसमें हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद,पंचायत प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है ।
इस मौके पर सीनियर डीएम धनबाद मुकेश कुमार सीनियर डीएमई कोऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार, सीनियर डीएमई डीजल ओंकार सिंह डीएमई सुधांशु मलिक, ईएमई शशि भूषण सिंह एडीएन परमानंद कुमार ईसईआरकएयू के सचिव अजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।