Breaking News

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कल प्रातः 11:00 बजे की जाएगी #SanskariMasterJi अभियान की शुरुआत

सभी जिलेवासी अपराह्न 12:00 बजे से 1:00 के बीच ले सकेंगे #SanskariMasterJi अभियान में हिस्सा

रामगढ़lआगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान एथिकल वोटिंग अंतर्गत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के मद्देनजर कल दिनांक 26 फरवरी 2024 को प्रातः है 11:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के रवि कुमार के द्वारा #SanskariMasterJi अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ऑनलाइन माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संस्कारी मास्टर जी अभियान से संबंधित वीडियो सहित अन्य सामग्रियां पोस्ट की जाएंगी। जिसके उपरांत सभी लोग अपराह्न 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच उक्त सामग्रियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से #SanskariMasterJi के साथ पोस्ट कर अभियान को सफल बना सकते हैं। इसके साथ ही सभी लोग अभियान को सफल बनाने हेतु अपने द्वारा किए जाने वाले पोस्ट में @ceojharkhand एवं @ecisveep को भी टैग कर सकते है l