Breaking News

दिल्ली में आयोजित पार्टी की बैठक में बतौर प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष शामिल हुए हजारीबाग के बीजेपी विधायक

रांचीlझारखंड विधानसभा में चल रहें बजट सत्र के बीच शनिवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर आयोजित पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष की बैठक में शामिल हुए।

हाल में झारखण्ड में भाजपा ने नई कमिटी बनाने के दौरान संगठन विस्तार के क्रम में हजारीबाग से लगातर दो बार से बीजेपी के विधायक मनीष जायसवाल को प्रदेश कमिटी में जगह देते हुए उन्हें प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष का जिम्मेवारी सौंपा है। बतौर पार्टी के सह-कोषाध्यक्ष विधायक मनीष जायसवाल ने पहली बार राष्ट्रिय स्तर के बैठक में भाग लिया ।
लोकसभा चुनाव- 2024 से पूर्व आयोजित इस महत्त्वपूर्ण बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संयुक्त-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल एवं चार्टेड अकाउंटेंट वेणी थापर का मार्गदर्शन प्राप्त उन्हें प्राप्त हुआ।