Breaking News

स्वदेशी मेला में संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रामगढ़lआज 23 फरवरी को स्वदेशी मेला और संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वाधान में छावनी परिषद फुटबॉल मैदान रामगढ़ में संध्या 6:00 बजे से संस्कृत छात्र-छात्राओं के लिए एक संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गयाl उद्घाटन के क्रम में संस्कृत भारती के जिला संयोजक डॉ सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि संस्कृत मंत्र और संस्कृत बोलते से हमारे शरीर की सारी तांत्रिकाएं स्वास्थ्य और निरोग होती हैंl इसलिए हम सबों को संस्कृत मंत्र और संस्कृत बोलनी चाहिए संस्कृत सभी भाषाओं की कुंजी हैl संस्कृत से ही सभी भाषाएं निश्रित हुई है संस्कृत के माध्यम से ही हमारा देश विश्व गुरु भारत रहा है ऋषि मुनि मंत्र उच्चारण किया करते थे तभी तो 100 वर्षों से अधिक जीवित रहते थे क्योंकि वह निरोग रहते थे आज के परिस्थिति में आधुनिक बच्चों को छात्रों को संस्कृत की शिक्षा देना नितांत जरूरी है संस्कृत पढ़ने मात्र से बच्चों में छात्रों में संस्कार आती है इसका विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ सुनील कुमार कश्यप भुनेश्वर पांडे राजनंदनी पंचम चौधरी नेपाल महतो ने किया निर्णायक मंडल में भुवनेश्वर पांडे राजनंदनी ने किया जबकि अध्यक्षता पंचम चौधरी प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर सुनील कुमार कश्यप ने किया राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ क्रमशः प्रथम स्थान प्रतियोगिता में पूजा कुमारी द्वितीय अविका कुमारी तृतीय सुकृति कुमारी ने प्राप्त किया जबकि और तीन छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार 27 फरवरी को समापन समारोह में पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका पृथ्वीराज सिंह गौतम महतो विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और महेश कुमार सिंह ने कियाl