गोला(रामगढ़)lजिला के गोला प्रखंड के रायपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारतमाला रोड में बाईपास रोड दिलाने का आश्वासन दिए मुरी – बरकाना रेलवे खण्ड अंतर्गत रायपुरा से लेकर गोला रेलवे फाटक तक रोड के खम्भा न.382-2 से 383-16 तक बनाने का भी आश्वासन हैl जिसमें गोला जाने में 7 किलोमीटर दुरी पडता हैlइसलिए रोड बनाएंगे और भारतमाला रोड में बायपास रोड भी दिलाने का भी काम करेंगेl जिससे एक गांव ही नहीं अनेक की सुविधा होगीl जैसे रायपुरा,बाघाकुदर,नवाजारा, बरघुटु,कोराम्बे,कुजूकला,मंचाटाड,कुसमाजारा,कोनारडीह,हेसल,माचाटांड एवं साडम और गोला प्रखंड जानता का आगमन हो रही है मौके पर आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, रामबिलास महतो , निरंजन महतो, मुंशी राम महतो,उतम महतो,गौरी महतो,मितन महतो नन्द लाल मुण्डा, लखेश्वर महली,पंचम महतो,कमली देवी,सरिता देवी, कलावती देवी संकड़ों महिला पुरुष शामिल हुएl