Breaking News

गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को ग्रामीणों ने सोपे ज्ञापन

गोला(रामगढ़)lजिला के गोला प्रखंड के रायपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारतमाला रोड में बाईपास रोड दिलाने का आश्वासन दिए मुरी – बरकाना रेलवे खण्ड अंतर्गत रायपुरा से लेकर गोला रेलवे फाटक तक रोड के खम्भा न.382-2 से 383-16 तक बनाने का भी आश्वासन हैl जिसमें गोला जाने में 7 किलोमीटर दुरी पडता हैlइसलिए रोड बनाएंगे और भारतमाला रोड में बायपास रोड भी दिलाने का भी काम करेंगेl जिससे एक गांव ही नहीं अनेक की सुविधा होगीl जैसे रायपुरा,बाघाकुदर,नवाजारा, बरघुटु,कोराम्बे,कुजूकला,मंचाटाड,कुसमाजारा,कोनारडीह,हेसल,माचाटांड एवं साडम और गोला प्रखंड जानता का आगमन हो रही है मौके पर आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, रामबिलास महतो , निरंजन महतो, मुंशी राम महतो,उतम महतो,गौरी महतो,मितन महतो नन्द लाल मुण्डा, लखेश्वर महली,पंचम महतो,कमली देवी,सरिता देवी, कलावती देवी संकड़ों महिला पुरुष शामिल हुएl