Breaking News

जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन,घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी सहायता

रामगढ़l जिला के दुलमी प्रखंड में जेएसएलपीएस द्वारा जेंडर रिसोर्स सेंटर( गरिमा केंद्र) का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रेनू देवी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। यह रामगढ के दुलमी प्रखंड का पहला जेंडर रिसोर्स सेंटर हैl जिसका संचालन जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित संकुल संगठन के द्वारा किया जायेगा l इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को सीधे जेंडर रिसोर्स सेंटर में आवेदन देकर महिलाओं को निजात दिलाने का काम किया जाएगा साथ ही महिलाओं को अस्थाई आवासीय सुविधा भी प्रदान किया जाएगा l वही बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, प्रशासन से सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।

प्रखंड प्रमुख रेनू देवी ने भी इस संबंध में अपनी बातों को रखा और सभी महिलाओं को शुभकामना दी l इस मौके पर मौजूद DPM रीता सिंह के द्वारा बताया गया की जीआरसी के माध्यम पीड़ित महिलाओं को सहयोग एवम् कानूनी परामर्श के साथ आवासीय सुविधा भी दिया जाएगी l
कार्यक्रम में बीपीएम सबीहा नाज़, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास सौरभ प्रसाद, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर तारा कुमारी, IPRP कलावती देवी, मंजू देवी, मधुलिका देवी, दुलमी प्रखंड के मुखिया रविन्द्र कुमार महतो, परमेश्वर पटेल , विना चौधरी, उर्मिला देवी, अमरुन निशा, रंजू देवी, लेखा पाल हेमंती देवी, अध्यक्ष स्वेता देवी, सचिव प्रमिला देवी, कोषाध्यक्ष रिंकी देवी, जेंडर सीआरपी सुदामा देवी, सावत्री देवी, मीना देवी, बबली महतो, चिंता कुमारी, नमिता देवी, मेनका देवी, सुमन कुमारी सहित अन्य क्लस्टर के दीदी मौजूद थी।