Breaking News

पूछताछ के लिए रामगढ़ पुलिस ने युवक को पकड़ा

हाजत में लगाई फांसी,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

पुलिस अधीक्षक ने कहा आत्महत्या का मामला

रामगढ़l जिला के रामगढ़ थाना में लगभग सुबह 7 :00 बजे हाजत में बंद युवक ने फांसी लगा लीl आनन फानन में उसे हाजत से निकाल कर अस्पताल ले जाया गयाl जहां डॉक्टरो ने घायल को मृत घोषित कर दियाl
जानकारी के अनुसार अनिकेत कुमार पिता महेंद्र भुईयां उम्र 19 साल मेलोनी क्लब निवासी की मृत्यु हो गई । चेंबर ऑफ कॉमर्स में हुई चोरी को लेकर पुलिस के द्वारा दो लोगों को रात में पूछताछ हेतु रामगढ़ थाना लाया गया था ।
अनिकेत कुमार पिता महेंद्र भुईयां उम्र 19 साल को रात्रि नंदा बार से पुलिस के द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाl
परिवार वाले का आरोप है कि पुलिस की मार से वह और पुलिस के दबाव में उसने यह कार्य किया हैl इसे लेकर उच्च स्तरीय जांच चल रही हैl
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवक द्वारा खुद से आत्महत्या का मामला सामने आया हैlपूरे मामले में टीम जांच जाच कर रही है। रामगढ़ थाना में जांच के लिए सीआईडी की टीम एवं फॉरेंसिक रांची की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।