घायल व्यक्ति को कार में लादकर हुआ फरार
कुछ समय के लिए रहा अफरा तफरी का माहौल
बरकाकाना(रामगढ़)l जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दो नंबर गेट के पास दिलीप मटन शॉप के करीब गुरुवार के सुबह लगभग 9 बजे अचानक मारपीट की घटना होने से अफरा तफरी माहौल व्याप्त हो गया था। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि कार संख्या जेएच 01 ईवाई 9852 पर सवार कुछ लोगों द्वारा अचानक उतरकर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 एभी 5282 से जा रहे व्यक्ति पर लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद उन लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को लेकर फरार हो गया। जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जबकि कुछ लोगों द्वारा अपराह्न किए जाने का भी बात कहे जाने लगी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी बरकाकाना ओपी पुलिस को दिए जाने पर ओपी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर ओपी परिसर लाया गया। घटना के संबंध में केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोहराय नोनिया केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत है। इनके साथ काफी दिनों से घरेलू विवाद चला आ रहा था।
जिसे लेकर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ही मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए कार में लेकर फरार हो गया है। जिस कार से आकर घटना का अंजाम दिया गया उस कर के संबंध में बताया गया कि उक्त कार सोहराय नोनिया का ही है। वहीं दूसरी ओर सोहराय नोनिया की पत्नी बरकाकाना ओपी पहुंचकर सोहराय नोनिया द्वारा मारपीट किए जाने का आवेदन बरकाकाना ओपी पुलिस को दिया गया है। ओपी पुलिस द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई आवेदन बरकाकाना ओपी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। घायल व्यक्ति के परिजनों द्वारा आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।