Breaking News

स्वदेशी जागरण मंच के मेले में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़l स्वदेशी जागरण मंच द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में लगाए गए स्वदेशी मेला में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाlइस प्रतियोगिता का संचालन संस्कार भारती कला संयोजका एवं संदर्श कला केंद्र के संचालिका प्रो पिंकी कुमारी ने कियाl इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आये 300 विद्याथियो ने भाग लियाlजिसमे ज्ञान मंदिर विद्यालय, गनीनाथ पब्लिक स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल,कृष्णा विद्या मंदिर, डी. ए. वी. बारकाकाना, गर्ल्स हाई स्कूल, राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चो ने भाग लियाlमुख्य अतिथि टैक्सटाइल डिज़ाइन के राजा कुमार ने अपने विचार को सभी बच्चो के सामने रखाlज्यादा से ज्यादा स्वदेशी में निर्मिति वास्तुओं का प्रयोग करने को कहा और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जीडीपी में योगदान देने के बात को , मनुवा हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की स्वदेशी और स्वदेश के लोग एक दूसरे के पूरक हैंl देश को पुनः परम वैभव पर विराजमान करने हेतु हमें लोकल बाजार की ओर बढ़ना होगा वा लोकल फॉर वोकल के शब्द को चरितार्थ करने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा देकर गढ़ना होगाl

संस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक पंचम चौधरी,स्वदेशी मेला के संरक्षक प्रो अलोक सिंह सह संयोजक मिथलेश मण्डल, सह संयोजक नेपाल महतो, कार्यालय प्रमुख प्रेम कुमार गुप्ता, कोषा अध्यक्ष वेणु गोपाल गोस्वामी, सह सयोंजक नितेश कुमार मोदी , विद्यार्थी परिषद के प्रान्त सह मंत्री गौतम महतो अखिल विद्यार्थी परिषद के विक्रम राठौर, सह मीडिया प्रभारी सोनू प्रताप सिंह, बागेश्वर प्रसाद गुप्ता पत्रिका प्रमुख माहेश्वर महतो, और आये हुए अन्य विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक मौजूद थे।