Breaking News

हजारीबाग में चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

हजारीबागl हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग के फतहा के पास शनिवार दोपहर चलती यात्री बस में आग लग गई। अमन बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी।

इस बीच हजारीबाग-बड़कागांव रोड के फतहा कुन्दरीमोड़ के पास बस धधक उठी। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस रोकी और सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।