रामगढ़lआयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत एक वर्षों में सदर अस्पताल सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों आदि के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध कराए गए लाभ की समीक्षा की।
मौके पर उपायुक्त ने जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, आकस्मिक स्वास्थ्य उपकरणों आदि की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को सदर अस्पताल रामगढ़ में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता को पूरा करने के मद्देनजर योजना तैयार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध जांच सेवाओं की भी जानकारी लीlवही उपायुक्त ने रामगढ़ शहर अंतर्गत पटेल चौक के समीप अवस्थित ट्रॉमा सेंटर में सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य आकस्मिक परिस्थितियों के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिले में कार्यरत आयुष्मान मित्रों की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार आयुष्मान मित्रों की रिक्तियों को भरने तथा आयुष्मान मित्रों के माध्यम से मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से बेहतर तरीके से लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।