उस परिसर में 10 से 15 लाख लोग रामनवमी में पूजा अर्चना को आते हैं
रांचीl श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने मेला परिसर में पार्क के निर्माण की कड़ी शब्दों में निंदा की हैl श्री पोद्दार ने कहा 1929 से श्री महावीर मंडल रांची और श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्र समिति की शोभा यात्रा तपोवन मंदिर जाती रही है। पूरे रांची शहर से रामनवमी के दिन लगभग 10 से 15 लाख लोग पूजा अर्चना को जाते हैंl हजारों की संख्या में ध्वज लेकर अखाड़े धारी आते हैं।
1 साल पूर्व मुख्यमंत्री ने तपोवन मंदिर का सुंदरीकरण करने की घोषणा की थी जो स्वागत योग हैlपरंतु जिस मैदान पर शोभा यात्रा पहुंचती हैlजहां मेला का आयोजन होता आया हैlउस मैदान की घेराबंदी और उसमें पार्क का निर्माण कहीं से भी उचित नहीं है। जब मेला ही नहीं लगेगा झंडा धारी अखाड़ा झंडा ही नहीं ले जा पाएंगे तो तपोवन मंदिर का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा । तपोवन मंदिर का धीरे-धीरे अतिक्रमण कर पहले ही छोटा कर दिया गया है । पार्क के निर्माण से और दिक्कत होगी रांची और डोरंडा महावीर मंडल का 1929 से लाइसेंस हैl रांची और डोरंडा के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती रही है। तपोवन मंदिर ट्रस्ट भी अपना मनमानी कर रहा हैl तपोवन मंदिर पर रांची महावीर मंडल और श्री महावीर मंडल डोरंडा का सबसे ज्यादा अधिकार बनता है किसी भी कार्य में इन दोनों संस्थाओं को पूछा तक नहीं जाता है। जब विकास कार्य का खाका तैयार किया जा रहा थाl तब इन दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री को बुलाकर राय लेनी चाहिए थीlश्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति इस निर्माण का कड़ा विरोध करेगी जल्द ही रांची के सभी धार्मिक संगठनों की एक बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री सहित सभी लोगों से मुलाकात कर हर हाल में मेला परिसर को बचाने का प्रयास किया जाएगाl किसी भी हाल में मेला परिसर में पार्क नहीं बनने दिया जाएगा इसका पुरजोर विरोध श्री महावीर मंडल डोरंडा करेगीl