Breaking News

स्वदेशी जागरण मंच के मेले में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़lस्वदेशी जागरण मंच द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में लगाए गए स्वदेशी मेला में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भाषण प्रतियोगिता मे स्वदेशी उद्यमिता विकेंद्रीकरण सहकारिता व स्वरोजगार पर महर्षि परमहंस कॉलेज कोठार,एस.एन.हाई स्कूल बरकाकाना के विद्यार्थियों ने भाग लियाlजिसमें भाषण प्रतियोगिता में मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग रामगढ़ के प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl महर्षि परमहंस कॉलेज कोठार की रेशमा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाlएस.एन.हाई स्कूल बरकाकाना की मानसी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस भाषण प्रतियोगिता का मंच संचालन जयप्रकाश बादल के द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता की कार्यक्रम संयोजक श्री राधा कृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लारी के सचिव संजय प्रभाकर, संयोजक पंचम चौधरी, महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कोठार के राहुल सिंह जिला संगठन मंत्री अखिल विद्यार्थी परिषद के विक्रम राठौर, संस्कार भारती चित्रकला संयोजिका पिंकी कुमारी उपस्थित थी।