Breaking News

सैकड़ो छात्र नौजवानों ने होमगार्ड के बहाली में हुई धांधली को लेकर की शिकायत

मेदनीनगरl पलामू के सैकड़ो छात्र नौजवान भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी से पलामू जिला में हुए होमगार्ड के बहाली में धांधली को लेकर शिकायत किया। जिसको लेकर जिला सचिव छात्रों नौजवानो के साथ उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दरमियान होमगार्ड के हुए बहाली को रद्द करो। होमगार्ड बहाली में हुए घूसखोरी का पर्दाफाश करो जैसे नारे छात्र एवं नौजवानों ने लगाया। मौके पर भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की हेमंत सरकार ने रोजगार देने के नाम पर युवाओं को गुमराह कर ठगने का काम किया है पलामू सहित झारखंड राज्य में जो भी सरकारी बहाली हो रही है उसमें भारी घूसखोरी किया जा रहा है उदाहरण स्वरूप जेसी जीएल बहाली है और फिलहाल यही हाल होमगार्ड में हुए बहाली का हुआ जिसमें मेरिट में आए छात्रों को बहाल न करके बैक डोर के माध्यम से घूसखोरी कर बहाल किया गया जो मेरिट वाले छात्र एवं नौजवानों के साथ अन्याय है। इससे पहले छात्रों ने पलामू आयुक्त को मांग पत्र सौंपा था लेकिन उपयुक्त पलामू में इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। वही नौजवान छात्र पुलिस उपमहानिरीक्षक के पास भी गए जहां उन्होंने भी इसे सुनने से इनकार कर दिया ऐसी स्थिति में छात्रों को सिर्फ निराशा हाथ लग रही है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद होमगार्ड की बहाली में हुई धांधली का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग करती है। मौके पर रुपेश यादव रघुनंदन कुमार, चंद्रशेखर कुमार पासवान अमित यादव, लाटू सिंह, प्रवीण कुमार पासवान विजय कुमार दुबे छोटू सिंह मिथिलेश कुमार शाहिद सैकड़ो बेरोजगार छात्र नौजवान उपस्थित थेl