पतरातु(रामगढ़)l राष्ट्रयापी ग्रामीण बंदी व संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पतरातू ने एनटीपीसी पतरातू प्लांट को पूर्ण रूप से बंद रहाlजिसमें यूनियन के सैकड़ो मजदूर समर्थकों के द्वारा चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बंद को सफल बनाया गयाl जहां लेबर गेट व मेन गेट में मजदूरों द्वारा सुबह से ही झंडा बैनर एव क्रांतिकारी नारों से जोरदार बंद रखा गया, जहां एक ओर भाकपा के जिला सचिव कामरेड विष्णु कुमार द्वारा कहा गया कि एनटीपीसी हो या कोई भी औद्योगिक कारखाने में मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने में वर्तमान सरकार पूरी जोर-शोर से लगी हुई हैl जहां वर्तमान औद्योगिक घनों को लाभ देने व गरीब मजदूरों को और भी गरीब की और ले जाने का कार्य कर रही हैl वहीं दूसरी तरफ पतरातूअंचल मंत्री कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि मजदूरों के सफल बंद को लेकर मजदूर एकता बनाएं रखने की बात कहीl
एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक आगे भी मजदूर की लड़ाई को लेकर आंदोलन तेज करेगीl मौके पर भाकपा जिला सचिव विष्णु कुमार,अंचल सचिव मनोज कुमार महतो, रमेश महतो, मनोज पहन,किशोर कुमार महतो, नरेश बेदिया, जगदेव महतो, राम बेदिया, उमेश कुमार महतो, सूरज कुमार महतो, जोगेंद्र मांझी, प्रभात महतो, नरेश महतो,फुलेश्वर कुमार महतो, टिकेश्वर कुमार, अर्जुन प्रजापति, विजय कुमार,ओम प्रकाश साहू, सनोज कुमार महतो,पारस बोरी सतीश सिंह अनिकेत सिंह प्रदीप सिंह सनी लाल बेदिया अलीम अंसारी बैजनाथ महतो सुरेंद्र महतो हीरा सिंह अखिलेश सिंह मिंटू प्रजापति राजू प्रसाद अनिल यादव विनय गुप्ता नरेश सिंह जय नंदन सिंह राजू महतो सेवक बेदिया सलीम अंसारी इत्यादि शामिल थेl