केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी : शैलेन्द्र यादव
हजारीबागlराष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन औद्योगिक हड़ताल भारत बंद का जिला कांग्रेस, झामुमो, सीपीआई, सीपीआईएम, राजद ने खुल कर समर्थन कियाl सीपीआई के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जेएमएम निसार अहमद,सीपीआईएम गणेश कुमार सिटू, सीपीआई महेन्द्र राम, राजद के हिरामन उर्फ चरका यादव शामिल हुए ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसान संगठन की प्रमुख मांगे जैसे सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने, डाॅ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए, किसान खेत मज़दूरों कर्ज माफ हो, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए, लखीमपुर खीरी कांड को दोषियों को सजा दी जाए, मुफ्त व्यापार समझौता पर रोक लगाया जाए, विद्युत संसोधन विधयक 2020 को रद्द किया जाए, मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम 700 रूपए दिहाड़ी दी जाय, किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी मिले, नकली बीज कीटनाशक दवाइयां व खाद की कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए, मिर्च हल्दी एंव अन्य मशालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए,खाद पर सब्सिडी बढ़ाई जाए , संविधान की 5वी अनुसुची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बन्द की जाय को जायज ठहराते हुए केन्द्र की मोदी सरकार से पुरा करने की मांग की है ।
किसान राष्ट्रव्यापी आंदोलन भारत बंद का समर्थन करने वालों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ,मुन्ना सिंह,निसार खान, दिगम्बर प्रसाद मेहता, बिनोद सिंह, मकसूद आलम, संजय गुप्ता, बेबी देवी, रेणू कुमारी, मनिषा टोप्पो, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार रवी,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्ञानी प्रसाद मेहता, डाॅ. प्रकाश कुमार, परवेज अहमद, बबलू सिंह,जावेद इकबाल, बाबर अंसारी, विजय कुमार सिंह, मुस्ताक अंसारी, संगीता देवी, नागेश्वर प्रसाद मेहता, महेश प्रसाद साव, अजित कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति, मो. रब्बानी, पंचम पासवान, अनिल भुईंया, कृष्णा मेहता, सुधीर कुमार, प्रकाश गोप, सीपीआई के, निजाम अंसारी, अनवर हुसैन, मो.इम्तियाज, राजद के बंसत नरायण मेहता, प्रदीप प्रसाद मेहता, सीपीआईएम ईश्वर महतो, तापेश्वर राम, खतियानी परिवार के मो. हकीम, श्रीकांत मेहता सीपीआई के इम्तियाज खान, शमीम खान, विपीन कुमार सिन्हा आरजेडी के विवेक कुमार पाण्डेय, निर्भय वर्मा, मनोज यादव, प्रदीप मेहता,दीपक मेहता, अजीम अंसारी, विक्की कुमार सीपीआई के राजेश कुमार, राजन सिंह, सीपीआईएम के लक्ष्मी नरायण सिंह, सुरेश कुमार दास, सोहर राम, कुंजील साव, वासुदेव पासवान के अतिरिक्त गठबंधन के हजारों कार्यकर्त्ता शामिल थे ।