रामगढ़lआज 15 फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा 2017 में पारित विधेयक जिसमे चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया थाl उसे रद्द कर दिया गया हैl उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है।
प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की मंशा असफल हो गई है।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश यादव, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, संजय साव,गगन करमाली, जयकुमार राम, टिंकू खान,आज़ाद सिंह, राजन करमाली, सलीम खान, संजीव खंडेलवाल, संजय वर्मा, साजिद हुसैन, समीर हुसैन, रविंद्र नायक,शिबू दांगी, अजमल हुसैन, तारिक अनवर, जगतपाल इत्यादि उपस्थित थे।