रामगढ़l आज 15 फरवरी को श्री कृष्ण विद्या मंदिर मे सरस्वती पूजा का समापन एवं मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने हवन किया। तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन व खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ।
विद्यालय प्रबंधन समित के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ,(अधिवक्ता) ने त्रुटि रहित आयोजन की प्रशंसा की तथा भविष्य मे भीं शिक्षा को संस्कृति और संस्कारो से जोड़ने की उपयोगिता पर बल दिया एवं आगामी वार्षिक परीक्षा मे छात्रों के अच्छे प्रदर्शन की शुभ कामनाये दीं।