Breaking News

भाकपा नेता ने उपायुक्त को पत्र लिखकर स्टांप और कोर्ट फीस की किल्लत और कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की

मेदनीनगरl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर स्टांप एवं कोर्ट फीस की किल्लत एवं काला बाजारी पर रोक लगाने की मांग किया है। यह विदित है कि डाल्टनगंज में पिछले 15 दिनों से स्टांप एवं कोर्ट फीस की टिकट की किल्लत जोरों पर है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है टिकट किल्लत के कारण स्टांप एवं टिकट की कालाबाजारी की जा रही है जिसका उदाहरण स्वरुप 60 रुपए मूल्य का टिकट ₹100 में आम नागरिक को मिल रहा है और आम जनता इस दोहन का शिकार हो रही है उन्होंने लिखे पत्र में पलामू आयुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द स्टांप एवं कोस को फीस की किल्लत की कमी को दूर कर ऑनलाइन बिक्री करवाया जाए। साथ ही साथ जिला सचिव श्री तिवारी, अधिवक्ता सुधा पांडे, सोहेल अख्तर आलोक कुमार तिवारी ने भी स्टांप एवं टिकट की कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त किया है और जल्द से जल्द पलामू उपायुक्त को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने को कहा है साथ ही साथ देश के अन्नदाता किसान एम एस पी के सवाल पर कल से हड़ताल पर जा रहे हैं और उन्होंने भारत बंद का कॉल किया है ऐसी स्थिति में किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अधिवक्ता गण समर्थन करते हैं और किसान द्वारा आहुति भारत बंद एवं किसानों के ऊपर की जा रही अत्याचार में सड़क पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही साथ आम जनता से अपील करते हैं कि किसानों के समर्थन में एक दिन अपने निजी प्रतिष्ठान को बंद करें।