Breaking News

न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा मनाया गया

रामगढ़: न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला में हर साल की भांति इस साल भी सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया । स्कूल के सभी बच्चों एवं टीचर ने मिलकर सरस्वती माता की पूजा अर्चना किया।

विधालय की शिक्षिका शिवानी मैडम ने पूरे विधी विधान एवं पूरे मंत्रों के साथ पूजा अर्चना और आरती करके पूजा संपन किया। अंतिम मे सभी शिक्षकों और बच्चो मैं परसाद वितरण भी किया गया।

इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। मुख्य रूप से शिवानी मैडम ,बिना मैडम, मोनिका मैडम , बिना मिस , वीरेंद्र सर , तौकीर सर, संतोष सर, नसीम सर, गौसिया , सना ,स्वीटी आदि उपस्थित थे।