Breaking News

पुलवामा में हुए 40 अमर शहिदों को कांग्रेसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हजारीबाग । जिला कांग्रेस कमिटी हजारीबाग के तत्वावधान में बुधवार को परिसदन स्थित शहीद स्थल पर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के नेतृत्व में पुलवामा में हुए 40 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि आज के ही दिन जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों नें अपनी शहादत दी थी । यह हमला जम्मू और काश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था । पुलवामा अटैक जम्मू कश्मीर में उग्रवाद के सबसे घातक हमलों में से एक है । उन्होंने कहा कि देश के लिए जो जवान शहीद होते हैं कभी मरते नहीं बल्कि सदा के लिए अमर हो जाते हैं । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अशोक देव,बिनोद सिंह,लालबिहारी सिंह,उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,कजरु साव,कृष्णा किशोर प्रसाद,परवेज अहमद,अजय गुप्ता,संजय तिवारी,सदरुल होददा,सलीम रजा, कौशल कुमार सिंह,अमर सिंह यादव,जावेद इकबाल,शब्बीर अहमद,संजय यादव,बच्चन किशोर मेहता,अभिषेक सिंह,सुंदर ठाकुर,रिंकू कुमार ,भैया डॉ असीम आदि उपस्थित रहे।