Breaking News

जनता के टैक्स के पैसा से वेतन लेकर अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगे हैं भाजपा विधायक:रूचिर तिवारी

निगम का सिर्फ क्षेत्रफल बढ़ा निगम वासियों मूलभूत सुविधाओं से वंचित नक्शा और होल्डिंग टैक्स का मचा हुआ है लूट: अरुणा शंकर

मेदनीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी एवं युवा अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी ने ग्राम बड़कागांव,रजवाडीह, बारालोटा में जनसंपर्क अभियान चलाया साथ ही साथ बसंत पंचमी की अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में मां सरस्वती के प्रतिमा रख रहे छात्रों से मुलाकात भी किया। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और बुजुर्गों में जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी के कार्यों की सराहना किया और कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया ने ग्रामीण क्षेत्र का कभी भ्रमण नहीं किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं से कभी भी रूबरू नहीं हुआ ऐसे जनप्रतिनिधि जनता के प्रतिनिधि नहीं हो सकते हैं बल्कि वह केवल जनता के टैक्स के पैसा से वेतन लेकर अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने मशहूर व्यवसायी श्याम किशोर तिवारी, बैजनाथ शर्मा, एवं अन्य व्यवसायी भाइयों से मुलाकात किया। जहां मेदनीनगर नगर निगम में भी व्याप्त जन समस्याओं से अवगत हुआ। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का क्षेत्रफल तो बढ़ गया लेकिन निगम क्षेत्र में एक भी काम धरातल पर नजर नहीं आता है बल्कि होल्डिंग टैक्स के नाम पर नक्शा बनाने के नाम पर करोड़ों रुपया की अवैध वसूली आम जनता से की जा रही है और यह वसूली का सिलसिला शहर के पूर्व मेयर अरुण शंकर के समय से ही शुरू होता चला आ रहा है और आज भी जारी है इस पर सारे जनप्रतिनिधि चुप्पी सादे हुए हैं। इन सभी जन समस्याओं के निदान हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम लोगों एवं व्यवसाययों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। मौके पर श्याम किशोर तिवारी ने कहा कि सभी व्यवसाय भाइयों से अपील करना चाहते हैं कि इस बार 2024 बदलाव का वर्ष मानकर भाजपा के गुमशुदा विधायक को बदलकर भाजपा के युवा विधायक प्रत्याशी रुचिर तिवारी को समर्थन दे एवं जनता के असली नेता के रूप में इनको चुने। मौके पर ज्ञानी पंडित, बैजनाथ शर्मा, दीपक कुमार, रितेश तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, रामेश्वर साहू, रमेश चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।