रामगढ़ के फुटबॉल मैदान में स्वदेशी जागरण मंच ने लगाया है मेला
मेले में 150 स्टॉल बनाए गए
मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
रामगढ़ जिला के बड़े उद्योग स्वदेशी की अवधारणा को और मजबूती प्रदान कर रहे: जयंत सिन्हा
रामगढ़l स्वदेशी जागरण मंच रामगढ़ जिला इकाई द्वारा फुटबॉल मैदान में स्वदेशी मेला-2024 का भव्य उद्घाटन स्थानीय सांसद जयंत सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर कियाl उद्घाटन समारोह के आरंभ में सांसद जयंत सिन्हा ने दत्तोपंत ठेंगरी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि स्वेदशी मेले से क्षेत्र के व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और इससे रोजगार का सृजन भी होगा। इसके स्वदेशी जागरण मंच को आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएंl आगे कहा कि मैं आधुनिक युग का व्यक्ति हूं और मैं चाहता हूं कि जो हमारे लघु उद्योग हैं, जो हमारे बेहतरीन कारीगर हैlउनके काम को वैश्विक पटल पर पहचान जरूर मिले। रामगढ़ के लोग मेले में आएं और स्थानीय-स्वदेशी गुणवत्तापूर्ण चीजों का अवलोकन करें।
जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ में लघु उद्योग तो हैं ही, लेकिन बड़े-बड़े उद्योग भी आ रहे हैं। लगभग 20000 करोड़ की लागत से स्थापित पीवीयूएन से बिजली का उत्पादन 2.5 रूपये प्रति यूनिट की लागत से किया जाएगा। वहीं रामगढ़ के जेएसपीएल का स्टील पूरे विश्व में निर्यात होता है। रामगढ़ मे ही भारत की सबसे बड़ी रिफ्रैट्री ब्रिक्स की फैक्ट्री इफिको भी है। ये बड़े उद्योग भी स्वदेशी की अवधारणा को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
वही इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक पंचम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला 12 फरवरी से 23 फरवरी तक संध्या 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। वहीं शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पंचम चौधरी और संचालन विकास झा ने कियाlसमारोह में प्रकाश मिश्रा,रंजन सिंह फौजी,रविंद्र शर्मा,सूर्यवंश श्रीवास्तव, विनोद राम,जोगिंदर सिंह जग्गी, उमेश प्रसाद, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक पंचम चौधरी, मेला संरक्षक प्रो आलोक सिंह, सह संयोजक मिथलेश मंडल, नेपाल महतो, संजय प्रभाकर, पिंकी कुमारी, प्रहलाद साव, राजेश ठाकुर, गौतम महतो, विक्रम राठौड़, नीतेश मोदी सहित कई मौजूद थे।