Breaking News

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

पतरातु(रामगढ़)। “विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले आज 11 फरवरी को कटिया सरना स्थल में पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों की सप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुईlजिसकी अध्यक्षता प्रदीप महतो तथा संचालन संयुक्त रूप से किशोर कुमार महतो एवं मो अलीम ने किया। बैठक में कहा गया कि विस्थापित प्रभावित प्रतिनिधि एवं पीब्यूनल के पदाधिकारी के बीच एक बातचीत हुईlजिसमें फैसला पाइप लाइन कटिया टाउनशिप के लोगों को धीरे-धीरे नियोजित किया जाएगा साथ ही बलकुदरा छायडैम पर उच्च स्तरीय वार्ता कर निराकरण करने का प्रयास करेंगे एवं पी भी यू एन एल के द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से होने वाले कार्यों को सभी 25 गांव एवं आसपास के गांव में भी सर के तहत होने वाला कार्य किया जाएगा साथ ही सभी गांव में एंबुलेंस की सुविधा देने पर विचार किया गया है और अस्थाई प्रवृत्ति के नौकरी पर विस्थापित प्रभावितों को अधिकार देने पर सहमति बने इन सारे बिंदुओं पर सहमति होने के करण विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने 19 फरवरी 2024 के होने वाले महा जूठन कार्यक्रम को स्थगित किया गया विस्थापित प्रभावितों के साथ प्रबंधन सकारात्मक पहल करती है तो विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगी अन्यथा बाध्य होकर अपने आंदोलन का रूपरेखा तैयार करेगी।

आज के बैठक में सुरेश साहू, मनु मुंडा, प्रिय नाथ मुख़र्जी, नंदकिशोर महतो, अशोक महतो, प्रेम मुंडा, राकेश मुंडा, कुलेश मुंडा, प्रकाश कुमार, मिलन मुंडा, रामकुमार सिंह, रंथू राम, संदीप कुमार, सनोज महतो, रमेश कुमार,रिंकू देवी, वीणा देवी,वेदप्रकाश महतो, जयकिशोर पाहन, असलम अंसारी, रमीज़ इक़बाल आदि उपस्थित थे।