Breaking News

बेदिया विकास परिषद की बैठक मे समाज के कई मुद्दों को लेकर हुई विचार विमर्श

बरकाकाना(रामगढ़)lबेदिया विकास परिषद् की बैठक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की जीवनी को झारखंड के पाठ्यक्रम में शामिल करने,शहादत स्थल घोड़ा गढ़ा गगारी को सुंदरीकरण एवं आदर्श गांव बनाने, बेदिया समुदाय की पुरखा संपत्ति बेदिया का गढ़ महोदी गढ़ को पर्यटक स्थल घोषित करने,सिल्ली प्रखंड़ में बेदिया के मांझी उपाधी को बेदिया जनजाति आदिवासी जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की मांग की गई।

बेदिया विकास परिषद् की बैठक आज 10 फरवरी को घुटूवा प्रधान कार्यालय में शंकर बेदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुईl बैठक का संचालन महासचिव रामफल बेदिया ने किया। बैठक में देवकीनंदन बेदिया, गोबिंद बेदिया, रामदयाल बेदिया, मनोज कुमार बेदिया, बालकिसुन बेदिया,ललन बेदिया,बंशी बेदिया, सोहराय बेदिया, पांडेय बेदिया, किशोर बेदिया, जागेश्वर बेदिया शिवनारायण बेदिया,तुलसी बेदिया, चरेन्द्र बेदिया,मंशा बेदिया, बुधराम बेदिया,झलकू बेदिया,संजीत बेदिया,सुनिता देवी,मोहनी देवी, कविता देवी,मनोज बेदिया अन्य दर्जनों लोग शामिल थे। बैठक में परिषद् की सामाजिक संगठन मजबूती प्रदान करने,वितीय सदस्यता संग्रह करने, बेदिया समुदाय आदिवासियों की भू-वापसी जमीनों पर दखल-दिहानी करने, जमीनों का आनलाईन करने आदि पर
विचार-विमर्श करने के बाद बेदिया युवा मंच के युवा महोत्सह विज्ञान प्रदर्शनी की सफलता का सराहना की। बेदिया समुदाय पर चल रहे शोध पर चर्चा की गई। अंत में रामगढ़ जिला के अध्यक्ष रोहन बेदिया पाली, सचिव ललन बेदिया भुभुई,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार बेदिया हेसला। रांची जिला अध्यक्ष बुधराम बेदिया तापे, सचिव हजारीबाग और बोकारो जिला पदाधिकारी विचाराधीन में रखा गया है। चयनित पदाधिकारी को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया।15 दिनों के बाद जिला स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया।आगामी लोकसभा के चुनाव पर भी सामाजिक हित में विचार विमर्श की गई।