Breaking News

क्षेत्र के विधायक को गरीबों के क्षेत्र में जाने का समय नहीं:रुचिर तिवारी

मेदिनीनगरl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव ने डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत के ग्राम चोठासा,जयनगरा मैं जनसंपर्क अभियान एवं लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ। जहां पर ग्राम चोठासा के लोगों ने जिला सचिव श्री तिवारी का जोरदार स्वागत किया मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि इस इलाके के लोग खेती पर आश्रित हैl लेकिन अभी तक सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं हैl वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया को गरीबों के इस बस्ती में जाने की फुर्सत नहीं है। भ्रमण के दौरान जनयगरा मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां पर यह पाया की आठवीं क्लास तक स्कूल चल रहा हैl बच्चे की उपस्थिति भी काफीहैlलेकिन सिर्फ तीन शिक्षक की ही स्कूल में बहाली की गई है जो चिंता का विषय है। इस और राज्य सरकार को ध्यान देनी चाहिए और जल्द से जल्द झारखंड सहित पूरे पलामू जिला में शिक्षकों की कमी की दूर कर बहाली करनी चाहिए ताकि बच्चों के पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके। ग्राम चोठासा और जयनगरा बुद्धिवीर के आम लोगों से मुलाकात करने के बाद जनता ने श्री तिवारी के प्रति विश्वास जगाया और कहा कि 2024 परिवर्तन का वर्ष हैl इस बार अमीरों के गोद में खेलने वाले भाजपा के विधायक को गदी से हटाने का काम करेंगें। मौके पर अभय कुमार भूइंया ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता और गरीबों के हक एवं अधिकार के लिए शुरू से लड़ते आई है और हमेशा लड़ेगी और उनका हक एवं अधिकार दिलाएगी। मौके पर सुरेंद्र चौधरी, मालती देवी, रितेश कुमार, बिंदेश्वर सिंह, किरण भूइंया,जय तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, लक्ष्मण चौधरी, सहित कई लोग उपस्थित थे।