Breaking News

सेना द्वारा फायरिंग किए जाने के प्रशिक्षण के दौरान गोली छिटक कर युवती के पैर में लगी

घटना की जानकारी होते ही सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का लिया जाएगा

सेना के अधिकारियों द्वारा युवती को भिजवाया उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल

बरकाकाना(रामगढ़)l जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार गांव स्थित मिलिट्री फायरिंग रेंज में सेना के जवानों द्वारा फायरिंग किए जाने की प्रशिक्षण के दौरान गोली छिटक कर कंडेर पंचायत के सिधवर गांव के यशोदा कुमारी नामक युवती के पैर में गोली लगी। जिससे युक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी बरकाकाना ओपी पुलिस व सेना के अधिकारियों को होते ही सिधवर गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सेना के अधिकारियों द्वारा घायल युवती को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया।

पीड़िता के पिता महावीर मुंडा द्वारा बताया गया कि यशोदा कुमारी 26 वर्षीय अपने घर में कपड़ों को आयरन कर रही थी। तभी सेना के जवान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान चलाए गए गली उनके पैर में आकर लगी। जिससे वह घायल हो गई। इसके पूर्व भी वर्ष 2017 में भी प्रशिक्षण के दौरान सेना द्वारा चलाए गए गली यशोदा कुमारी लग चुकी है। ग्रामीणों द्वारा बताए गए की जिस पहाड़ के समीप पर गोली चलाई जाने की प्रशिक्षण सेना के जवानों द्वारा ली जाती है। उसे कुछ इस तरह से निर्मित किया जाए ताकि कभी गोली चिक कर ग्रामीणों का ना लग सके।