झारखंड वैश्य समाज ने किया मांग
रामगढ़l झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल के बीच आखिरकार सोमवार को झामुमो कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने बहुमत हासिल कर फिर सरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली हैl इसी बीच राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों से है की हेमंत कार्यकाल में मंत्री पद का सुख भोग चुके विधायको का पत्ता कट सकता हैl सत्ताधारी के दुसरे विधायको को मौका मिल सकता हैl इसी बीच विभिन्न क्षेत्र के विधायको के समाज से अपने विधायक को मंत्री बनाने की मांग उठने लगी हैl इसी बीच झारखंड वैश्य समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि साहु ने प्रेस बयान जारी कर बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद को मंत्री बनाने की मांग की हैl रवि साहु ने कहा की बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद काफी तेज तर्रार विधायक है साथ ही आम जनमानस में वो काफी लोकप्रिय हैlविशेष कर वो वैश्य समाज से आती हैlपीछले हेमंत सरकार मे ही उन्हें मंत्री बनाना चाहिए थाlलेकिन इस बार उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए चूंकि पुरा वैश्य समाज इस बार उम्मीद लगाए बैठे हैl
अगर इस मंत्रिमंडल विस्तार में अंबा प्रसाद को मंत्री नही बनाया जाता है तो पूरा वैश्य समाज इसका पुरजोर विरोध करेगाl चुकी अंबा प्रसाद एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैlपिछले 15 वर्षो से इस क्षेत्र की जनता ओर वैश्य समाज ने तीन तीन विधायक देकर कांग्रेस पार्टी ओर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया हैlइस लिहाज से भी कांग्रेस ओर झामुमो गठबंधन की ओर से अंबा प्रसाद को मंत्री बनाना चाहिए. हमारे समाज के सभी लोग टकटकी भरी निगाह से आस लगाए हुए है की उन्हें मंत्री पद मिलेl