Breaking News

झारखंड में युवाओं के रोजगार पर भी राहुल गांधी को बोलना चाहिए

सिर्फ कोयला चोरी कर बेचने वालों के साथ सेल्फी लेने से राज्य के युवाओं का भला नहीं होने वाला:संजय पोद्दार

झारखंड में पलायन सबसे बड़ी समस्या

झारखंड सरकार में रोजगार नहीं इसलिए झारखंड के युवा कोयला चोरी कर बेचने को मजबूर

रांचीl भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने कहा आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी झारखंड में है । खदानों से कोयला चोरी कर बाजार में बेचते हैं उनके साथ एक फोटो वायरल हो रहा हैl राहुल गांधी जी को यह भी पता नहीं कि वह कोयला चोरी का है जो खदानों से अवैध तरीके से निकासी कर बाजार में बेचते हैंlसिर्फ फोटो खींच कर पोस्ट करने से उनकी छवि शायद नहीं बनेगी। क्योंकि झारखंड में पलायन, बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। अगर राहुल जी उनसे सच में बात किए होंगे तो वह बताएंगे कि कैसे हजारों लोग झारखंड से पलायन कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैंl पलायन के कारण राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। सच तो यह है कि राज्य से काम के सिलसिले में लोगों का पलायन करना राज्य के विकास पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

झारखंड में देखे तो विगत कुछ वर्षों में झारखंड से बड़ी संख्या में देश के अन्य राज्यों में लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। पलायन करने का मुख्य कारण रोजगार की कमी है काम मिलते भी हैं तो उसके काम का उचित पैसा नहीं मिल पाता है। इतने कम पैसे में इन्हें घर चलना मुश्किल हो गया हैlइसलिए यह दूसरे राज्य काम करने के लिए जाने को मजबूर है। इस समय झारखंड में बेरोजगारी बड़ी है भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। पढ़े लिखे युवा भी काम के तलाश में अन्य राज्यों में जा रहे हैं । राहुल गांधी जी भारत यात्रा के निमित्त झारखंड में हैlयुवाओं के रोजगार पर भी कुछ बोल दीजिए आपकी गठबंधन की सरकार हैlसिर्फ कोयला चोरी करने वालों के साथ सेल्फी लेने से राज्य के युवाओं का भला नहीं होगाl