चम्पाई सोरेन सरकार को समर्थन देने का विधायक लोबिन हेंब्रम ने किया ऐलान

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से सुबह को मिले लोबिन हेंब्रम

रांची। फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम की नाराजगी की चल रही खबरों के बीच उन्होंने चम्पाई सोरेन सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। लोबिन ने रांची स्थित आवासीय परिसर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने चम्पाई सोरेन सरकार के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सरकार को मेरा समर्थन रहेगा।
लोबिन हेंब्रम के इस एलान से झारखंड विधानसभा में विश्वास मत से पहले चम्पाई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, उन्हाेंने सरकार के सामने कई मुद्दे भी रखे हैं। लोबिन ने कहा कि झारखंड में शराबबंदी होनी चाहिए। गुरुजी सारे मजहब के लोगों को शराब से दूर रहने की नसीहत देते रहे हैं। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि पेसा एक्ट झारखंडियों का मूल कवच है। इसे भी लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एसपीटी और सीएनटी लागू नहीं हो सका। झारखंड में आज इसे ताक में रखकर जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। ग्रामसभा के बगैर शेड्यूल एरिया में खदान चल रहे हैं। जमीन का अधिग्रहण भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विस्थापन आयोग का गठन हो। साथ ही आदिवासी-मूलवासी की जमीन की खरीद-बिक्री मामलों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाने की भी मांग की है।उल्लेखनीय है कि झामुमो से नाराज चल रहे लोबिन हेंब्रम पार्टी से नाता तोड़ लेने की धमकी दे चुके थे।

शिबू सोरेन से मिले विधायक हेंब्रम

पिछले कुछ समय से हेमंत सरकार से नाराज चल रहे विधायक लोबिन हेंब्रम ने आज 4 फरवरी को रांची के मोराबादी में शिबू सोरेन के आवास जाकर उनसे मुलाकात किया हैl शिबू सोरेन से मिलने के बाद उन्होंने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने का ऐलान कियाl

preload imagepreload image
19:33