Breaking News

राहुल गाँधी के 05 फरवरी को राँची परिभ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के संदर्भ को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक

वी.आई.पी. मूवमेंट के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए सुरक्षा के हर पहलू को सुनिश्चित करने के निर्देश

रांचीl उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज 03 फरवरी को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में राहुल गाँधी पूर्व अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस-सह-माननीय सांसद, वायनाड के दिनांक 05 फरवरी 2024 को राँची परिभ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के संदर्भ को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में सहायक कमांडेंट सी. आर. पी. एफ रांची, शशि भूषण टोप्पो, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मनीष टोप्पो, एस. डी.ओ. (सदर) रांची, उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधी- व्यवस्था) रांची, राजेश्वर नाथ आलोक, एन.डी.सी. रांची, केवल कृष्ण अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता बिल्डिंग डिवीजन-1,2, सर्जेन्ट मेजर, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, विधुत कार्यपालक अभियंता, फायर सर्विस अधिकारी, ए.सी. एम.ओ.,विधुत आपूर्ति मण्डल (पूर्वी), अध्यक्ष रांची जिला कांग्रेस, कार्यपालक अभियंता जे. वी. एन. एल. रांची, स्पेशल ब्रांच एवं सम्बंधित सभी अधिकारी/ पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा श्री राहुल गाँधी पूर्व अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस-सह-माननीय सांसद, वायनाड के दिनांक 05 फरवरी 2024 को राँची परिभ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के संदर्भ को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की इस राँची परिभ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के संदर्भ में सभी दिए कर्तब्यों का पालन करें। जिसमें इस दौरान बिजली, पानी, शौचालय, फ़ूड सेफ्टी, सुरक्षा सम्बंधित सारी व्यवस्था, सेफ हॉउस, वैकल्पिक मार्ग, कार्केट और टीम के लिए गाड़ी, एम्बुलेंस व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश सम्बंधित सभी अधिकारियों को दिया गया।

वी.आई.पी. मूवमेंट के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए सुरक्षा के हर पहलू को सुनिश्चित करने के निर्देश

उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को विशेष रूप से कहा की श्री राहुल गाँधी पूर्व अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस-सह-माननीय सांसद, वायनाड के दिनांक 05 फरवरी 2024 को राँची परिभ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के संदर्भ कहा की वीआईपी मूवमेंट के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए सुरक्षा के हर पहलू को सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच प्रभावी ढंग से समन्वय किया जाए । संभावित सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए, इस संबंध में समय-समय पर जारी एमएचए दिशानिर्देशों के अनुरूप सख्त सुरक्षा व्यवस्था कराने को कहा गया।
अधिकारियों और कार्यक्रम स्थानों के अधिकार क्षेत्र में टीमों के लिए परिवहन, बोर्डिंग और आवास व्यवस्था की व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन/पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया। एएसएल मीटिंग और संरक्षित व्यक्तियों के आगमन से पहले सभी स्थानों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी यात्रा स्थलों/समारोह स्थलों और ठहरने के स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया।
जानकारी हो की अपेक्षित सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों को सीआरपीएफ द्वारा उपरोक्त दौरे कार्यक्रम के लिए एएसएल/कवरिंग अधिकारियों के रूप अनुमानित सुरक्षा कवर प्रदान करने के सीआरपीएफ की सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा टीमें भी राज्य में तैनात है।