रजरप्पा(रामगढ़)l चितरपुर में चल रहे प्रिमियर लीग क्रिकेट का भव्य समापन, रहमत नगर बनाम इस्लाम नगर चितरपुर की टीम के बीच खेला गयाlजिसमें रहमत नगर ने 104 रन बनाकर आल आउट हो गए इसके बाद इस्लामनगर ने 15 ओवर खेलते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमायाl
टूर्नामेंट का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबला रहमत नगर चितरपुर बनाम इस्लाम नगर चितरपुर के बीच खेला गया। जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहमत नगर की टीम को इस्लाम नगर की टीम ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमत नगर की टीम निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाई। जवाबी पारी खेलते हुए इस्लाम नगर की टीम 15 वे ओवर में 2 गेंद शेष रहते 5 विवकेट से जीत हासिल किया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ेl उन्हें मेरे द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। ताकि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सके। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व मैन ऑफ द मैच आकिब को पुरस्कार दिया। मौके पर आयोजन समिति के जाहिद अनवर,अराफात अहमद,आरिफ उल्ला, यासिर जमाल ,सैफ अनवर, कैफ अनवर, तंजीम अल्लाह, सनाउल्लाह ,रजाउल्लाह, राही हुसैन, शबाब अनवर सहित कई लोग मौजूद थे।