Breaking News

नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को एफजेसीसीआई ने दी बधाई

रामगढ़l झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई देते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि झारखंड राज्य के स्वर्गीण विकास के लिए झारखंड राज्य के राज्यवासियों के अधूरे सपनों को पूरा करने का कार्य करेंगे। राज्य के विधि व्यवस्था को समृद्ध एवं सशक्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे। और झारखंड के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक विकास की गति को और भी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। श्री साहू ने कहा कि झारखंड राज्य से युवाओं को पलायन को रोकने की दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। श्री साहू ने झारखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री को पुनः बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।