ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट
इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है
हज़ारीबागl गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने को समर्पित बजट प्रस्तुत करने हेतु वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हृदय से अभिनंदन।उक्त बातें भाजपा के युवा नेता रौशन कुमार ने कही।रौशन कुमार ने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी बजट नए और विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा।अवसंरचनात्मक विकास, महिला सशक्तीकरण व गरीबों,किसानों और युवाओं के लिये अधिक अवसर देने को केंद्रित है।उन्होंने कहा कि यह बजट प्रगति और विकसित भारत की ओर देश के बढ़ते कदमों को परिभाषित करता है।यह आम आदमी का बजट है। लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों में एयर कनेक्टिविटी शुरू कर इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के लिए मोदी जी का आभार।अंतरिम बजट में किसान,मध्यम वर्ग, महिला से लेकर सभी वर्गों के लिए रूपरेखा बनाई गई है।भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है।