Breaking News

स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी ने उपायुक्त से मुलाकात किया

रामगढ़lआज 01जनवरी को स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रामगढ के डी सी चंदन कुमार से मुलाकात किया हैl उपायुक्त से मिलकर उन्हे स्वदेशी मेला जो आगामी 12 से 23 फरवरी के मध्य लगने जा रहा हैlउसके संबंध में जानकारी दिया गया तथा उन्हे आमान्त्र पत्र देकर आमान्त्रित किया गयाl इसमे जिला संयोजक पंचम चौधरी,जिला संरक्षक प्रो आलोक कुमार सिंह, जिला सह संयोजक मिथलेश मंडल, नेपाल महतो एवं पूर्ण कालिक विकास झा मौजुद थेl