Breaking News

अंत्योदय से सर्वोदय की सोच का अंतरिम बजट:बिरंची नारायण

रांचीl भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा 11बजे पूर्वाह्न संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट को सुना गयाlजिसमे आर्थिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ, सीए, सीएस,शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ,अधिवक्ता, चिकित्सक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जेपी शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव,सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह अंतरिम बजट अंत्योदय से सर्वोदय की विकास यात्रा का अंतरिम बजट है।

इसमें गरीब कल्याण है,बुनियादी सुविधाओं का विकास है,रोजगार सृजन है,कृषि किसान,महिला,युवा सभी के विकास की सोच है।कहा कि यह भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गाथा है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों में अधिवक्ता महेंद्र चौधरी, सरला बिरला विश्व विद्यालय के डॉ संदीप वर्मा सीए राजेश श्रीवास्तव,,प्रदीप जलुका, सीए राजकुमार ,जय किशोर शाहदेव,ने भी बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।