Breaking News

आखिरी बजट में मोदी सरकार ने देश के बेटियों को दिया बड़ा तोहफा:संजय सेठ

3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

आज का बजट सर्वांगीण ,सर्वस्पर्शी, और सर्वसमावेशी,

रांचीl सांसद संजय सेठ ने आज के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा मोदी सरकार ने देश के बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है l
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा गया हैl इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार
मोदी जी देश के बेटियों के लिए एक अभिभावक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। मोदी जी की सरकार देश के बेटियों के लिए समर्पित है। लखपति दीदी बनाने की योजना से देश की बेटियों को रोजगार मिलेगा और वह स्वावलंबी बन पाएगी। वही मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के किसानो की आमदनी 50% बड़ी है 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया गया है। सांसद सेठ ने कहा भारत सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म ,और ट्रांसफॉर्म ,के रास्ते पर चल रही है। यह सरकार गांव ,गरीब ,किसानों ,युवाओं, महिलाओं ,और बुजुर्गों, के लिए काम कर रही है। गरीबों का जीवन स्तर कैसे ऊपर उठ सके उसके लिए काम किया जा रहे हैं ।78 लाख स्ट्रीट वेंडर को पीएम सम्मन निधि के माध्यम से ऋण दिए गए हैं। सौर प्रणाली वाले एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाएंगे, वहीं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 14 साल की बच्चियों का टीकाकरण करने की योजना है । आयुष्मान भारत का लाभ अब सभी आशा वर्कर्स ,आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को मिलेगा । साथ ही रेलवे के क्षेत्र में ट्रैफिक कॉरिडोर बनेगा 4 हजार रेलवे की बोगी को वंदे भारत श्रेणी का बनाया जाएगा । कुल मिलाकर आज के बजट में सभी क्षेत्र के विकास पर केंद्रित करते हुए सब का साथ सबका विकास के तर्ज पर सरकार काम कर रही है । सांसद सेठ ने कहा यह बजट सर्वांगीण ,सर्वस्पर्शी, और सर्व समावेशी, बजट हैl