Breaking News

अंतरिम केंद्रीय अर्थसंकल्प विकसित भारत का बजट

जिसमें गरीब, किसान, महिला और युवा का रखा गया विशेष ख्याल: मनीष जायसवाल

हजारीबागl गुरुवार को संसद में पेश हुए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि यह अंतरिम केंद्रीय अर्थसंकल्प विकसित भारत का बजट है। इसमें गरीब, किसान, महिला और युवा का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही देश में पिछले 10 वर्षों में हुए बदलाव का यह बजट दर्पण है। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की इस सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाल और गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड रुपए खाते में भेजें। करीब एक करोड़ महिलाएं लाखपति दीदी बनी और अब 3 करोड़ लाखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड और 54 लाख लोगों को दोबारा से सिखाया गया। 3000 नई आईआईटी बनाई गई। उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एआईआईएमएस और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित की। पीएम किसान योजना से 11.8 करोड लोगों को आर्थिक मदद मिली है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी बताया की यह जनकल्याणकारी बजट है और इसमें विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना की गई है। उन्होंने इस जनकल्याणकारी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार भी जताया ।