Breaking News

देश की आर्थिक दृष्टि से मजबूत बजट पेश किया गया: गोविंद मेवाड़

रामगढ़l फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के चेयरपर्सन गोविंद प्रसाद मेवाड ने कहा कि अंतरिम बजट काफ़ी संतुलित तथा विकाशोमुख हैlसरकार ने पिछली पालिसी को लागू करते हुए आम जीवन को सशक्त बनाने का एवं देश को आर्थिक दृष्टि से मज़बूत करने का बजट दिया हैlचुकी वाहन उद्योग में वृद्धि हो रही है ,इलेक्ट्रिक वाहनो को सहयोग किया ह जिससे न केवल हरियाली को बढ़ावा मिलेगाl अपितु वाहन चलाने का खर्च भी कम आएगा।
सरकार ने इंफ़्रा को काफ़ी बढ़ावा दिया हैlजिससे लोगो की कमाई बढ़ेगी । कॉर्पोरेट टैक्स में कमी होने से बड़े बड़े औद्योगिक घराने अपने उत्पाद का मूल्य कम करेंगेlजिसका असर खुदरा वाहन की बिक्री में होंगी ।
गोविंद पीं मेवाड़ ने कहा कि अंतरिम बजट काफ़ी संतुलित तथा विकाशोमुख हैlसरकार ने पिछली पालिसी को लागू करते हुए आम जीवन को सशक्त बनाने का एवं देश को आर्थिक दृष्टि से मज़बूत करने का बजट दिया है ।
चुकी वाहन उद्योग में वृद्धि हो रही हैl इलेक्ट्रिक वाहनो को सहयोग किया हैl जिससे न केवल हरियाली को बढ़ावा मिलेगा अपितु वाहन चलाने का खर्च भी कम आएगा। सरकार ने इंफ़्रा को काफ़ी बढ़ावा दिया है जिससे लोगो की कमाई बढ़ेगी । कॉर्पोरेट टैक्स में कमी होने से बड़े बड़े औद्योगिक घराने अपने उत्पाद का मूल्य कम करेंगे जिसका असर खुदरा वाहन की बिक्री में होंगी ।