केंद्रीय जांच एजेंसियों का दूरप्रयोग कर विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ विद्यार्थियों एवं युवाओं ने प्रतिवाद सभा किया
रामगढ़l ऑल इंडिया स्टूडेंटएस एसोसिएशन (आइसा) ने मोदी सरकार के 10 साल,यंग इंडिया के 10 सवाल, जुमला नही जबाव दो 10 साल का हिसाब दो,नारे के साथ जिले भर से आए सैकड़ों छात्र युवा ने यंग इंडिया मार्च में शामिल हुआlयह मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक किया गया एवम सभा में तब्दील कर दिया गया।
मार्च में जुमला नहीं जवाब दो 10 साल का हिसाब दोlनफरत नही अधिकार चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए। रेलवे में रिक्त पदों पर जल्द बहाली करो, नई शिक्षा नीति वापस लो,आरक्षण का दायरा बढ़ाना होगा। निजीकरण बंद करो एवम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि गिरफ्तार क्यों? केंद्र सरकार जवाब दोl विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दूरप्रयोग कर डराना धमनकन बंद करों सहित अन्य नारे लगाते हुए तख्ती और झंडा बैनर से रामगढ़ की सड़क गूंज रहा था।
इंकलाबी नौजवान सभा की रेलवे में खाली पड़े पदों पर बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस थाlइस मुद्दों को भी शामिल किया गयाl
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलाशिष बोस ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद लगातार शिक्षा महंगी होती जा रही है,CUET और 4साल का ग्रेजुएशन कोर्स से देश भर में लागतार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में गिरावट आई है।गरीब छात्र शिक्षा से दूर हो रहे है,नई शिक्षा नीति से फीस बढ़ रहा है। शिक्षण संस्थानों में लाखों पद खाली हैlदूसरी तरफ बेरोजगारी पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैl रोजगार सृजन करने की बजाय रोजगार के अवसर को बंद कर दिया हैl सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है। रेलवे में 3लाख से ज्यादा पद खाली हैl लेकिन 56 सौ बहाली निकली गई जो पटना सहित देश भर के सड़कों पर छात्र युवा देश भर में प्रदर्शन कर रहे है। मोदी सरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कह कर सत्ता में आई लेकिन रोजगार देने के बजाए रोजगार ही खत्म कर रहे है।
सामाजिक आर्थिक की खाई काफी बढ़ रहा है। महिलाओं पर लगातार रेप हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। विपक्ष के नेताओं पर असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर डराया जा रहा है और भारत को विपक्ष मुक्त बनाने की पूरी कोशिश चल रही है। जिसका ताजा उदाहरण है झारखंड के मुख्यमंत्री गिरफ्तारी का है।
वही आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि आइसा मोदी सरकार के 10 साल होने पर देश भर में मोदी सरकार का 10 साल ,यंग इंडिया के 10 सवाल ! जुमला नहीं जवाब दो 10 साल का हिसाब दो!! पर राष्ट्रीय हस्ताक्षर अभियान चला कर मोदी सरकार के विफलताओं को सामने ला रही है और छात्र युवाओं के मुद्दों पर चुनाव हो इसकी कोशिश कर रहा है। देश भर में जन मुद्दाओ को भकटने के लिए छात्र युवाओं में नफरत की बीज बोया जा रहा ताकि जनता के जवलंत सवाल गौण हो जाए। आइसा जिम्मेवारी लेते हुए देश भर में जनता के सवालों को सामने लाते हुए मोदी सरकार का 10 साल का हिसाब मांग रहा है।
सभा का संचालन इनौस जिला अध्यक्ष जयबीर हसदा ने किया।अंत में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा गया।
सुभाष चौक पर आइसा इनौस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के लिए प्रतिवाद सभा कियाlआइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी झारखंड के जनादेश के खिलाफ हैlकेंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों को आगे कर विपक्ष नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। मोदी सरकार चाह रही है कि देश विपक्ष मुक्त बने जो संविधान लोकतंत्र के खिलाफ है।
मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष सावित्री मुंडा जिला सचिव अंजली कुमारी सावन कुमार,पूजा टुडू, अनीशा,संगीता इनौस नेता पवन गोप, प्रकाश मुंडा, आकाश हसदाआइसा प्रभारी अमल घोष कार्यक्रम के समर्थन करने के लिए भाकपा माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया सहित सैकड़ों छात्र युवा मौजूद थे।