खूंटी/रांचीl पूर्वी क्षेत्र किसान मेला का उद्घाटन कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगेlइस कृषि मेले में नौ राज्यों के किसान आएंगे जिसमें देश भर के कृषि वैज्ञानिक जुटेंगे । कृषि मेला का उद्घाटन 3 फरवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगेlवहीं 5 फरवरी को समापन सत्र में सी पी राधाकृष्णन राज्यपाल, झारखंड शामिल होंगे । 4 फरवरी को पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष श्री करिया मुंडा विकास एवं विकास भारती के सचिव श्री अशोक भगत उपस्थित रहेंगे । इस कृषि मेले में किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । इसमें विविन्न सस्थानों एवं संस्थाओं द्वारा कृषि एवं इससे संबंधित 150 से ज्यादा स्टाल लगाए जाएंगे । इसमें खेती से संबंधित विभिन्न विषयों(उन्नत कृषि पद्धति, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मधुमक्खी पालन, लाख एवं तसर उत्पादन इत्यादि) पर किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा तथा कृषकों की समस्याओं का तत्काल समाधान वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा ।
मेले में टाटा ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ-साथ कैंसर की भी जांच की जाएगी तथा डेंटल चेकअप भी किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से सबसे बड़ा कृषि मेला का आयोजन इस क्षेत्र में किया जा रहा है।